Total Count

Subscribe Us

विज्ञान की महत्वपूर्ण प्रश्‍नावली (Science Important questionnaire)




प्रश्‍न 1- बच्‍चों में प्रोटीन की न्‍यूनता के कारण जो रोग उत्‍पन्‍न होता है, वह है-
(a) - मैरास्‍मस
(b) - पेलाग्रा
(c) - बेरी-बेरी
(d) - रिकेट्स
उत्‍तर - मैरास्‍मस ।

प्रश्‍न 2 -आयोडीनयुक्‍त नमक उपयोगी होता है, क्‍योंकि यह -
(a) - पाचन बढाता है
(b) - रोगों के लिए प्रतिरोध वृद्धि करता है
(c) - थाइरॉयड ग्रन्थि का नियंत्रण करता है
(d) - उपर्युक्‍त सभी
उत्‍तर -थाइरॉयड ग्रन्थि का नियंत्रण करता है ।

प्रश्‍न 3 -कौन-सा रोग कवक के कारण होता है
(a) - पोलियो
(b) - त्‍वचा का प्रदाह
(c) - हैजा
(d) - इनमें से कोई नहीं
उत्‍तर - त्‍वचा का प्रदाह ।

प्रश्‍न 4 -प्‍लैग किससे फैलता है-
(a) - जीवाणु
(b) - प्रोटोजोआ
(c) - विषाणु
(d) - इनमें से कोई नहीं
उत्‍तर - जीवाणु ।

प्रश्‍न 5 -रेबीज क्‍या है-
(a) - विषाणुजनित रोग
(b) - कृमिजनित रोग
(c) - जीवाणुजनित रोग
(d) - प्रोटोजोआजनित रोग
उत्‍तर -विषाणुजनित रोग ।

प्रश्‍न 6 -बी.सी.जी. का टीका कितनी उम्र में लगाया जाता है-
(a) - 2-3 वर्ष के भीतर
(b) - 10 वर्ष में
(c) - नवजात
(d) - 15 दिन के भीतर
उत्‍तर -नवजात ।

प्रश्‍न 7 -बाजार में मिलने वाली गर्भ-निरोधक गोलियों में क्‍या होता है-
(a) - अकार्बनिक यौगिक
(b) - शाकनाशी
(c) - एंटीबायोटिक्‍स
(d) - स्‍टीरॉयड हार्मोन
उत्‍तर - स्‍टीरॉयड हार्मोन ।

प्रश्‍न 8 - मलेरिया मादा एनाफिलीज से फैलता है। इसकी खोज सबसे पहले किसने की थी-
(a) - रॉबर्ट कोच
(b) - रोनाल्‍ड रॉस
(c) - एडवर्ड जेनर
(d) - लुई पाश्‍चर
उत्‍तर - रोनाल्‍ड रॉस ।

प्रश्‍न 9 - निम्‍न में से कौन-सा रोग केवल वंशानुगत संचारित है-
(a) -मायोकार्डियल इन्‍फेक्‍शन
(b) - डायबीटीज मेलीटस
(c) -हीमोफिलिया
(d) - कैंसर
उत्‍तर - हीमोफिलिया ।

प्रश्‍न 10 -घातक मलेरिया फैलाने वाले मलेरिया परजीवी-
(a) - प्‍लैज्‍मोडियम मलेरियाई होते हैं
(b) - प्‍लैज्‍मोडियम फैल्‍सीपेरम होते हैं
(c) - प्‍लैज्‍मोडियम वाइवैक्‍स होते हैं
(d) - प्‍लैज्‍मोडियम ओवेल होते हैं
उत्‍तर - प्‍लैज्‍मोडियम मलेरियाई होते हैं ।

प्रश्‍न 11 -एड्स देने वाले वायरस की पहचान किस वर्ष हुई थी-
(a) -1980
(b) - 1981
(c) - 1983
(d) - 1986
उत्‍तर - 1981 ।

प्रश्‍न 12 -कालाजार किससे संचालित होता है-
(a) - सेटसि मक्‍खी
(b) - घरेलु मक्‍खी
(c) - एनाफिलीज मक्‍खी
(d) - सिकता मक्‍खी
उत्‍तर - सिकता मक्‍खी ।

प्रश्‍न 13 - HIV क्‍या है-
(a) - रोग लक्षणों का संयोजन
(b) - परिवर्धन सूचकांक
(c) - विषाणु रोग
(d) - प्रति विषाणु
उत्‍तर - विषाणु रोग ।

प्रश्‍न 14 -पीलिया रोग किसे प्रभावित करता है-
(a) - ह्दय
(b) - यकृत
(c) - प्‍लीहा
(d) - पित्‍ताशय
उत्‍तर - यकृत ।

प्रश्‍न 15 -मलेरिया किसके द्वारा एक व्‍यक्ति से दूसरे व्‍यक्ति तक अंतरित किया जाता है-
(a) - ऐडीस मच्‍छर
(b) - क्‍यूलेक्‍स मच्‍छर
(c) - एनाफिलीस मच्‍छर
(d) - ये सभी
उत्‍तर -एनाफिलीस मच्‍छर ।

प्रश्‍न 16 -निम्‍न में से कौन-सा विटामिन पानी में घुलनशील है-
(a) - विटामिन- A
(b) - विटामिन-B
(c) - विटामिन-D
(d) - विटामिन-E
उत्‍तर -विटामिन-B ।

प्रश्‍न 17 -विटामिन-B2 का अन्‍य नाम है-
(a) - थायमीन
(b) - हीमोग्‍लोबीन
(c) - राइबोफ्लेविन
(d) - डेक्‍सट्रोस
उत्‍तर -राइबोफ्लेविन ।

प्रश्‍न 18 - डेंगू बुखार के कारण मानव शरीर में निम्‍न में से किसकी कमी हो जाती है-
(a) -प्‍लेटलेट्स की
(b) - हीमोग्‍लोबिन की
(c) - शर्करा की
(d) - जल की
उत्‍तर -प्‍लेटलेट्स की ।

प्रश्‍न 19 -'काली मौत' किसे कहते हैं-
(a) - कैंसर
(b) - प्‍लेग
(c) - एड्स
(d) - मलेरिया
उत्‍तर - प्‍लेग ।

प्रश्‍न 20 -छोटी माता (चिकन पॉक्‍स) पैदा की जाती है-
(a) - D.N.A विषाणु द्वारा
(b) - वैरिओला विषाणु द्वारा
(c) - स्‍ट्रेप्‍टोकोकस द्वारा
(d) - विब्रियो कोलेरी द्वारा

उत्‍तर - D.N.A विषाणु द्वारा ।


अन्य सम्बंधित विषय 


अन्य जानकारी